NSS Unit : Bansal Group 🇮🇳✨

NSS ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) बंसल ग्रुप : की ऑफिशियल वेबसाइट है एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है "समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास" ( Student Personality Development Through Community Service ) | एवं NSS का लक्ष्य :- "शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाज सेवा द्वारा शिक्षा" | अभिवादन :- NSS के सदस्य परस्पर अभिवादन हेतु *जय हिन्द 🇮🇳* का घोष करते है | सिद्धांत वाक्य :- राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य या मोटो "में नहीं आप" (Not Me But You) है 😊

प्रेरणा पुरुष

मानव सेवा एवं चेतना के प्रतीक "स्वामी विवेकानंद जी" को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रेरणा पुरुष मान्य किया गया है । स्वामी विवेकानंद जी को वर्ष 1985 अंतर्राष्ट्रीय युवा वर्ष के अंतर्गत भारत सरकार ने युवाओं का प्रतीक पुरुष मान्य किया गया तबसे ही राष्ट्रीय सेवा योजना में उन्हें प्रेरणा पुरुष के रूप में मान्य किया 🙏🇮🇳

राष्ट्रीय सेवा योजना में A,B,C प्रमाण पत्र योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना में सभी स्वयंसेवक को उनके किए गए कार्य आधार पर तीन प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जाते है जो कि इस प्रकार है : "ए/A प्रमाण पत्र" , "बी/B प्रमाण पत्र" , "सी/C प्रमाण पत्र"

रा. से. यो. का विषय थीम

NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) की नियमित एवं विशेष शिविर गतिविधियों में कार्य हेतु बर्ष 2018-19 के लिए विषय थीम "स्वास्थ्य -जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य" निर्धारित की गई है ।

राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य

"समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास" :- इसके विशिष्ट उद्देश्य इस प्रकार है। 1. जिस ग्राम / समुदाय में वे कार्य करते हैं, उसे समझना 2. ग्राम / समुदाय के परिपेक्ष्य में स्वयं को समझना । 3. ग्राम /समुदाय की उन समस्याओं एवं आवश्यकताओं की पहचान करना जिनके समाधान में वे सहभागी हो सकते हैं। 4. सामाजिक दायित्व एवं नागरिक बोध (सिविक सेंस) का विकास करना । 5. कठिनाईयों के व्यावहारिक निराकरण ढूंढने में शिक्षा एवं ज्ञान को लागू करना। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना । 6. समूह - जीवन हेतु आवश्यक गुणों का विकास करना । 7. बस्ती / ग्राम / समुदाय की सहभागिता सक्रिय करने हेतु कौशल ।

"Recent Activities by NSS Bansal Unit ✨"

राष्ट्रीय सेवा योजना ( NSS) बंसल यूनिट द्वारा हाल ही में की गई गतिविधियां।

Farewell Party of National Service Scheme 2024

Meet The Team

"राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल ईकाई । NSS Bansal Unit 🍁🌸"

NSS Unit : Bansal College 🇮🇳

NSS Unit : Bansal College 🇮🇳

#BGI Bhopal