दिनांक :- 01/12/22 | विश्व एड्स जागरूकता दिवस 🙏🏻 । Worlds AIDS Day 01 December । NSS Bansal Unit । राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल ईकाई । ग्राम में रैली निकाली व नुक्कड नाटक किया गया ।

 



जय हिन्द 🇮🇳🙏


•   बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 

दिनांक :- 1 दिसंबर 2022  को " विश्व एड्स जागरूकता दिवस अभियान " के अंतर्गत "गोद ग्राम" कोकटा (Kokta) भोपाल, मध्य प्रदेश, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम में रैली निकाली गई जिसमे स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया  । तथा लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से AIDS बीमारी से फैलने वाले HIV virus के बारे में बताया तथा वह कैसे फैलता है व इसके रोक थाम के लिए जरूरी बाते बताई । रैली के दौरान AIDS जागरूकता पर नारे भी लगाए गए ।


•   रैली में नारे लगाने व नुक्कड नाटक के दौरान लोगों को बताया कि 

|~1 AIDS क्या होता है व HIV किसे कहते है..

|~2 एड्स बीमारी के लक्षण 

|~3 क्षेत्र में चलाई जा रही एड्स (HIV Virus)  के संक्रमण से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1097 से भी अवगत कराया

|~4 एड्स से संक्रमित व्यक्ति के उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल से अवगत कराया



•  अपील : आप सभी से निवेदन है, कि जितना ज्यादा हो सके लोगों को एड्स बीमारी (HIV Virus) के प्रति जागरूक करे । 

साथ ही लोगो को इस बीमारी के रोक थाम की सही जानकारी दे जिससे लोग सही रास्ते से न भटके , और एड्स व HIV से ग्रसित होने से बचे । क्योंकि  लोगो को इस Virus  के बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण लोग Virus से संक्रमित हो जाते है , इसीलिए लोगो को जितना हो सके , ज्यादा से ज्यादा HIV Virus (एड्स बिमारी) के प्रति जागरुक करे 🙏। 


 

•  आज ग्राम में रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल इकाई के कार्यक्रम आधिकारी श्री मान मृत्युंजय सिंह सर की उपस्थिति में,  स्वयंसेवक प्रशांत कुशवाहा , अनिल कुशवाहा, हिरदेश यादव, विकास विश्वकर्मा , सौरव गुप्ता ,   खुशी , प्राची , कनक , सुष्मिता , शिवांगी ,राम अवतार, अनुज , शिवम , सौरव ,रूपक आदि 109 स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।


• रैली के पश्चात 

BIST डायरेक्टर Dr. Damoder Tiwari Sir , 

BIRT डायरेक्टर Dr. S. k. Agarwal Sir ,

BIRTS डायरेक्टर Dr. K. K. Nayak Sir के साथ स्वयंसेवकों ने फोटो सेशन कराया , तथा श्रीमान के महत्वपूर्ण बचनो से सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया ।


• " एड्स खत्म होगी जागरूकता फैलाने से,

यह बढ़ता नहीं है एड्स पीड़ित को छूने से।


खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ,

एड्स के बीमारी से पूरे परिवार को बचाओ। "



• जय हिंद 🇮🇳🙏

स्वयंसेवक- हिरदेश यादव

 (सलाहकार समिति सदस्य)




             "Photo & Video Gallery"
















































































































                                  "Video's"


More Video's Coming Soon...😊


•  जय हिंद 🇮🇳🙏

0 टिप्पणियाँ