||पूरे वर्ष जिसका इंतजार होता है, राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस बहुत खास होता है ||
||इस परिवार के होने से कभी अकेलापन महसूस नहीं होता, एनएसएस में कभी कोई पराया नहीं होता||
राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर, सन् 1969 ई. को की गई थी। तब से इस दिन को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के रूप में मनाया जाता है|
"24 सितंबर राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस" के इस खास दिन को बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ने अति हर्ष एवं बहुत धूमधाम से मनाया|
सबसे पहले बंसल ग्रुप के सभी स्वयंसेवक श्रमदान के लिए एकत्रित हुए और हमारे कॉलेज कैंपस के पेड़-पौधों की सफाई, घास काटना और उनकी देखभाल का सारा काम किया| फिर वहां कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर दामोदर तिवारी सर को भी आमंत्रित किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को अंजाम देने में हमारी पूरी इकाई का पूरा सहयोग किया|
उसके पश्चात बंसल ग्रुप के सभी स्वयंसेवकों को वृद्ध आश्रम अपना घर ले जाया गया | अपना घर मैं रहने वाले लोगों के लिए सभी स्वयंसेवकों एवं हमारे कार्यक्रम अधिकारी मृत्युंजय सर ने कॉन्ट्रिब्यूशन किया जिससे वहां के लोगों के लिए आटा शक्कर दाल एवं फल फ्रूट्स ले जाए गए | वहां रहने वाले दादा दादी ने गाने की एवं नृत्य की प्रस्तुति दी और साथ ही हमारे स्वयंसेवक विशाल कुशवाहा और रामावतार ने गाने की प्रस्तुति दी और स्वयंसेवकों द्वारा ही वहां के सभी लोगों मैं फल फ्रूट का वितरण किया गया|
और अंत में एम्स हॉस्पिटल से अर्जेंट ब्लड रिक्वायरमेंट की खबर आई जिसमें स्वयंसेवक राकेश पाटिल ने ब्लड डोनेट किया|
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे कार्यक्रम अधिकारी मृत्युंजय सर और उनके मार्गदर्शन में बंसल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के 70 स्वयंसेवकों ने अपनी पूर्ण निष्ठा से एवं सेवा भाव से कार्य किया और राष्ट्रीय सेवा योजना का हिस्सा होने का फर्ज निभाया|
धन्यवाद!
~प्रेसिडेंट
~सना बेगम
~स्टेट एवं नेशनल कैंपर
Photo Gallery

















0 टिप्पणियाँ