जय हिन्द 🇮🇳
राष्ट्रीय सेवा योजना : बंसल इंस्टीट्यूट इकाई द्वारा
ग्राम पथरियां में ग्राम सर्वे किया गया । जो कि दिनांक 02/08/2022 को आयोजित किया गया ।
जिसे हमारे कार्यक्रम अधिकारी "श्री मृत्युंजय सिंह सर" की उपस्थिति में संपन्न किया गया, जिसमें NSS के स्वयंसेवकों ने ग्राम में घर-घर जाकर सभी से "भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना : उन्नत भारत अभियान (UBA) तरफ से पक्ष रखते हुए सर्वे किया एवं सभी से उनकी परेशानियां व शिकायतें ली एवं सर्वे के दौरान सभी स्वयंसेवकों को बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिला एवं गांव में विकास के लिए क्या क्या नई चीजें अपनाई जा सकती हैं इस पर भी हमें परामर्श मिला ।
• बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा
दिनांक :- 2 अगस्त 2022 को "भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना : उन्नत भारत अभियान (UBA) " के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरिया , बेरसिया , भोपाल, मध्य प्रदेश, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम सर्वे किया गया । तथा लोगो से संपर्क किया जिसमे उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से अवगत कराया । तथा गांव में अनेकों असुविधाओं एवं उनकी समस्याओं की भी चर्चा की ।
• आज के निरीक्षण में कुछ समस्याएं सार्वजनिक रूप से दिखाई दी,
जो कि निम्न प्रकार से है :–
|~1 शिक्षा व स्कूल व्यवस्था का ठीक न होना ..
|~2 गांव में पीने के पानी की पूर्ति न होना
|~3 क्षेत्र में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जागरूकता का अभाव होना ...
|~4 गांव तक पोहुचने के लिए छोटी चौड़ाई वाली सड़क है जिससे बड़े वाहन ( जैसे बस, ट्रक, फायर बिग्रेड आदि) का गाओ में न पहुंच पाना
• *अपील* : आप सभी से निवेदन है, कि जितना ज्यादा हो सके लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करे ।
साथ ही लोगो को योजनाओं की सही जानकारी दे जिससे लोग सही रास्ते से न भटके , और *योजनाओं का लाभ ले* । क्योंकि लोगो को कई योजनाओ के बारे में पता नहीं होता है जिसके कारण लोग योजनााओं का लाभ नही प्राप्त कर पाते है, इसीलिए लोगो को जितना हो सके , ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करे 🙏।
• आज के इस निरीक्षण कार्यकम में *राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल इकाई* के कार्यक्रम आधिकारी "श्री मान मृत्युंजय सिंह" सर की उपस्थिति में
*प्रेसिडेंट सना बेगम* ,तथा स्वयंसेवक अनुपंम जैशवाल , विशाल कुशवाहा, हिरदेश यादव, प्रशांत कुशवाहा , अनिल कुशवाह , नवीन , खुशी , प्राची , अलीना , अदिति , कृष्णा,राम अवतार, अनुज , योगेंद्र , किशन, शिवम , नीरज , ऋतू , आदि 40 स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।
• " अच्छे कामों का समाज में ,अच्छा ही संदेश जाता है
होते हैं जिस देश के नागरिक जागरूक , आगे वही देश जाता है "
• जय हिंद 🇮🇳🙏
स्वयंसेवक- "हिरदेश यादव"
(रा.से.यो. बंसल यूनिट नेतृत्वकर्ता एवं सलाहकार समिति सदस्य)
जय हिन्द 🇮🇳


























0 टिप्पणियाँ