*जय हिन्द श्रीमान 🇮🇳🙏🏻*
*बंसल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट , भोपाल* के *राष्ट्रीय सेवा योजना* इकाई द्वारा
दिनांक : 20/03/23 से 26/03/23 तक सात दिवसीय विशेष शिविर *मंगलिक भवन परिसर ,ग्राम छापरी, रातीबड , भोपाल मध्य प्रदेश* , में आयोजित किया गया है।
जिसके *तृतीय दिवस* :
आज दिनांक-22/03/23 को शिविर में सर्वप्रथम पीटी, योगा व ड्रिल के उपरांत परियोजना कार्य में *परिसर के आस- पास की सफाई की गई तथा परिसर में सभी स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता के थीम पर रंगोली बनाई गई व इसके उपरांत ग्राम छापरी, रातीबड़* में *"मतदाता जागरूकता आभियान* के विषय पर ग्राम में रेली निकली गई व *स्वयंसेवको* द्वारा नारे लगाए गए व *मतदाता जागरूकता* की थीम पर स्वयंसेवको द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया जिससे ग्रामवासियों को जरुक किया ।
व बौद्धिक सत्र में *प्रो. सौरव मांडले* सर द्वारा सभी स्वयंसेवको श्रीमान जी ने अपने जीवन की महत्व पूर्ण अंश साझा किए ,
जिसमे श्रीमान जी द्वारा "TMFS" फॉर्मूला बताया गया की (टाइम , मनी , फोकस , स्पेस) से हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।
रात के भोजन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवको द्वारा *देश भक्ति विषय पर नृत्य व गायन तथा नाटक* की प्रस्तुति दी गई ,
एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गांव के लोगो को आमंत्रित किया गया , जिसमे ग्राम के 25+ लोगो की सहभागिता रही व कार्यक्रम में ग्राम के *बच्चो* ने भी कविता , नृत्य प्रस्तुति दी गईं
एवं ग्राम के वृद्ध श्री गोलीचंद्र पिथारिया जी ने सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित तथा ईकाई के *स्वयंसेवकों को के बीच प्रतियोगिता* रखी गई थी विजेता टीमों को उपहार देकर सम्मानित किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल ईकाई का *तृतीय दिवस* , ईकाई के कार्यक्रम आधिकारी *श्रीमान मृत्युंजय सर* व *रिंकी शाह मैम* के मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया । ईकाई शिविर में 91 स्वयंसेवकों की सहभागिता कर रहे हैं जिसे *नेशनल कैम्पर सना बेगम* तथा *शिविर दलनायक अनुपम जैसवाल* द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है ।
*जय हिन्द श्रीमान 🇮🇳🙏🏻*
स्वयंसेवक : *हिरदेश यादव*
*राष्ट्रीय सेवा योजना बंसल ईकाई🌸💫*




























0 टिप्पणियाँ